शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 34 अंक चढ़कर 38192 के स्तर पर

देश-विदेश

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की दबाव में शुरुआत देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 34 अंक की बढ़त के साथ 38192 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 62 अंक गिरकर 11520 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा बिकवाली हिंदस्तान यूनिलिवर और कोल इंडिया के शेयर्स में है। हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर 0.93 फीसद गिरकर 1636 और कोल इंडिया 2.02 फीसद की गिरावट के साथ 274.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.15 फीसद और स्मॉलकैप में 0.20 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

मेटल शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल (0.76 फीसद) शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, बैंक (0.18 फीसद), ऑटो (0.20 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.16 फीसद), एफएमसीजी (0.12 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.28 फीसद) और रियल्टी (0.34 फीसद) की गिरावट है।

कोल इंडिया टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 25 हरे निशान और 25 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, विप्रो, एमएंडएम, डॉ रेड्डी और गेल के शेयर्स में है। वहीं गिरावट कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, इंफ्राटेल, टाइटन और हिंदपेट्रो के शेयर्स में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *