प्रतापगढ़ में युवक को चाकू मारने की घटना से तनाव; आरोपी के गांव पर भीड़ का धावा, रोका तो पुलिस पर पथराव किया

राजस्थान

प्रतापगढ़.  नीमच रोड पर मंगलवार की रात को युवक को चाकू मारने की घटना से गांव में तनाव फैल गया। घायल युवक के परिजन और गांव के लोग आरोपी के गांव पर हमले के लिए पहुंचे थी। रोकने पर गांववालों ने पुलिस पर पथराव और हवाई फायरिंग की।

यही नहीं बोतल में पेट्रोल भरकर पुलिस के ऊपर फेंका। घटना में एक डीएसपी बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। मामला बढ़ने पर कलेक्टर-एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव में भारी जाब्ता तैनात किया गया है। सोहनपुर निवासी राहुल (20) पुत्र भागीरथ कुमावत को मंगलवार रात अखेपुर निवासी अरबाज और उसके एक साथी ने चाकू और सरिए मारकर घायल कर दिया था। इधर, सोहनपुर गांव के साथ ही आसपास के अन्य गांवों के लोगों ने कलेक्टर को आरोपियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपने को लेकर झांसड़ी स्थित रोकड़िया हनुमान मंदिर में बैठक की। इसके बाद लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने के बजाय बाइक और अन्य वाहनों से हथियारबंद होकर आरोपी अरबाज पठान के गांव अखेपुर की ओर कूच कर गए। इस दौरान पुलिस ने रास्ते में लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वे खेतों में होते हुए गांव के नजदीक पहुंच गए। पुलिस जाब्ता भी वहां पहुंच गया। पुलिस के रोकने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *