समुद्री वैज्ञानिकों ने खोज निकाली समुद्री घास खाने वाली शार्क

देश-विदेश

न्यूयॉर्क, आइएएनएस। वैज्ञानिकों ने पहली बार शार्क की ऐसी प्रजाति की खोज की है जो सर्वग्राही है और समुद्री घास भी खाती है। अमेरिका के उथले पानी में मिलने वाली बोनहेड शार्क का 60 प्रतिशत भोजन समुद्री घास है।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के एक दल ने बोनहेड शार्क की खान-पान की आदतों पर शोध किया। बोनहेड, हैमरहेड शार्क की सबसे छोटी प्रजातियों में है। यह केकड़े, झींगे, घोंघे और छोटी मछलियों के साथ ही समुद्री घास भी हजम कर जाती है।

शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने पांच बोनहेड शार्क को तीन हफ्ते तक समुद्री घास और विशेष प्रजाति का घोंघा खाने को दिया। इससे पता चला कि बोनहेड के पाचन तंत्र ने आसानी से समुद्री घास को पचा लिया। परीक्षण के दौरान इन शार्क का वजन भी बढ़ गया था।

शोध से जुड़ी यह रिपोर्ट प्रोसीडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसायटी बी में प्रकाशित हुई है। शोध की प्रमुख वैज्ञानिक समांथा लेह ने कहा, ‘हम हमेशा सोचते थे कि शार्क मांसाहारी होती हैं लेकिन हम यह जानकर हैरान हैं कि बोनहेड शार्क सर्वग्राही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *