जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के हनुमानगढ़ जेल में बुधवार को एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने वाला कैदी अयूब आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसकी कुछ दिनों से तबीयत खराब थी।
अयूब हनुमानगढ़ जिले के नौहर कस्बे का निवासी था। अयुब को नौहर पुलिस ने 15 अगस्त को ऑर्म्स एक्ट मामले में पकड़ा था। उसके बाद उसे 24 अगस्त को हनुमानगढ़ जेल भेज दिया गया। जेल में उसकी हालत बिगड़ गई।
जेल में इलाज से फायदा नहीं हुआ तो उसे 24 अगस्त को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां हालत संभलने पर उसे तीन सितंबर को हनुमान जेल वापस लाया गया था।
बुधवार सुबह रूटीन निरीक्षण के दौरान सुरक्षा गार्ड ने उसे बैरक में ही फांसी पर लटके पाया। अयूब ने अपने लोअर से फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर जेल और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल पहुंचाया गया ।