16 लाख युवाआें को रोजगार दिया, हम लौटेंगे: वसुंधरा

राजस्थान

श्रीगंगानगर से पूगल तक बनेगी भारत माला सड़क

अनूपगढ़/रायसिंहनगर. सिंचाई पानी सहित अन्य मुद्दों पर माकपा-कांग्रेस के विरोध के बीच सीएम वसुंधरा राजे की श्रीगंगानगर जिले में गौरव यात्रा शुक्रवार को अनूपगढ़ में प्रवेश से शुरू हुई। सीएम करीब चार घंटे देरी से हेलिकॉप्टर से अनूपगढ़ पहुंची। सीएम ने जिले में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया और रोजगार, शिक्षा और सामाजिक सुधार के दिशा में किए प्रयासों पर विस्तार से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। महिला सुरक्षा, रोजगार, बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा घड़साना को फिर से नगरपालिका का दर्जा मिलेगा।

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत एक हजार करोड़ रुपए खर्च कर श्रीगंगानगर से पूगल तक सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। सीएम ने जोर देकर कहा हम कहीं नहीं जा रहे। हमारी ही सरकार आएगी। सीएम अनूपगढ़ और रायसिंहनगर व पदमपुर में सभा को संबोधित कर रहीं थीं। महिला सुरक्षा पर सीएम ने कहा कि बच्चियों से दुष्कर्म मामलों में न केवल फांसी का प्रावधान किया, बल्कि 6 में माह में तीन प्रकरणों में फांसी सजा सुनाई गई। शासन में आने से से पहले प्रदेश में 15 लाख युवाओं को रोजगार का वादा किया था।

इसके विपरीत 16 लाख युवाओं को रोजगार मिला। इसमें 3.25 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली,जबकि 1.10 लाख भर्तियाें की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में देश में 26वें स्थान पर था, अब दूसरे पायदान पर आ गया है। हर पंचायत में सीनियर सेकंडरी स्कूल हैं, शेष पंचायतों में 31 मार्च तक स्कूल क्रमोन्नत हो जाएंगे। कांग्रेस शासन में स्कूलों में 50 फीसदी पद खाली थे। भाजपा शासन में 80 प्रतिशत पदों पर नियुक्तियां की गई। अब 20 प्रतिशत पद ही रिक्त हैं। इनमें से भी 86 प्रतिशत पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *