लेम्बोर्गिनी ने भारत में डिलीवर की दुनिया की पहली सुपर SUV

देश-विदेश

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। लेम्बोर्गिनी उरुस SUV को भारत में 11 जनवरी को लॉन्च किया गया था और तब से इस कार का भारत में आने का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन आज भारत के एक ग्राहक को यह सुपर SUV डिलीवर कर दी गई है। लेम्बोर्गिनी उरुस पहली सुपर SUV है जो लग्जरी सेगमेंट में पावर, परफॉर्मेंस और ड्राइविंग डायनामिक्स का नया Benchmark सेट करती है। भारत में इस एसयूवी की कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। भारत में उरुस को रेड कलर में डिलीवर किया गया है, जबकि कंपनी ने इसे व्हाइट कलर में लॉन्च किया था।

नई लेम्बोर्गिनी उरुस को MLB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसपर बेंटले बेटाएगा, पोर्शे कैयेने और ऑडी Q7 को तैयार किया गया है। लैम्बॉर्गिनी उरुस में 6 ड्राइविंग मोड स्ट्राडा, टेरा (ऑफ-रोड), नेवा (स्नो), स्पोर्ट, कॉर्सा और साबिया (सेंड) दिए गए हैं। पावर के मामले में यह बेंटले बेंटेएगा से भी आगे होगी।

इंजन की बात करें तो उरुस में 4.0 लीटर का V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 641bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा यह इंजन 8-स्पीड टॉर्क कंवर्टर गियरबॉक्स से जुड़ा होगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। कंपनी का दावा है कि 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 3.6 सेकंड लगेंगे। जबकि 200 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे सिर्फ 12.8 सेकंड्स का समय लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस गाड़ी में 440mm के फ्रंट और 370mm के रियर कार्बोन सेरामिक ब्रेक्स लगे हैं जो 100 की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर 33.7 मीटर के दायरे में एसयूवी को रोक देंगे। इसके अलावा इसमें 21 इंच के एलाय व्हील्स लगे हैं जिन्हें 23 इंच तक बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *