शपथग्रहण समारोह में उमड़ा जन सैलाब

जोधपुर राजस्थान

शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी के समक्ष उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की | इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री डॉ. मनमोहन सिंह जी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच. डी. देवगौड़ा जी, लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री मल्लिकार्जुन खडग़े जी, कांग्रेस के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्री अविनाश पाण्डे जी, पुण्डुचेरी के मुख्यमंत्री श्री बी. नारायण स्वामी जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चन्द्रबाबू नायडू जी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री एच. डी. कुमार स्वामी जी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री मुकुल वासनिक जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री फारूख अब्दुल्ला जी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह जी हुड्डा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राज बब्बर जी, श्री नवजोत सिंह सिंधू जी, एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद पंवार जी, लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय श्री शरद यादव जी, सहित वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे| इस अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की। कार्यक्रम को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह समारोह ना सिर्फ कांग्रेसका एक शक्ति प्रदान साबित हुआ। बल्कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों का भी एक बहुत बड़ा मिशन माना गया महगठबंधन का इन चेहरो ने राहुल गांधी को शायद प्रधानमंत्री के रुप मे सहमति दे दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *