‘आप कैसे चौकीदार हैं?’ समझौता ब्‍लास्‍ट फैसले के बाद ओवैसी का पीएम मोदी पर वार

Breaking News देश-विदेश

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि अगर वह वासतव में देश के ‘चौकीदार’ हैं तो समझौता ब्‍लास्‍ट मामले में असीमानंद को बरी किए जाने के खिलाफ सरकार को अपील करनी चाहिए। उन्‍होंने पुलवामा, उरी और पठानकोट हमलों का भी जिक्र किया और कहा कि देश को चौकीदार की नहीं, ईमानदार प्रधानमंत्री की जरूरत है।

ओवैसी बुधवार रात एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जब पीएम मोदी पर वार करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘आप किस तरह के चौकीदार हैं? मरने वालों (समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट) में 25 भारतीय भी थे। बम विस्फोट एक आतंकी कृत्य है। आप कैसे चौकीदार हैं?’

उनकी यह टिप्‍पणी हरियाणा के पंचकूला की एक विशेष अदालत द्वारा बुधवार को समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में असीमानंद और 3 अन्य आरोपियों को बरी किए जाने के बाद आई है। भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट 18 फरवरी, 2007 को हुआ था, जिसमें 68 लोगों की जान चली गई थी।

इनमें अधिकांश पाकिस्तान के नागरिक थे। विस्‍फोट हरियाणा में पानीपत के नजदीक हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *