बीजेपी ने अपने 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं और पहली लिस्ट जारी हो चुकी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार प्लान भी रेडी है। होली खत्म हो गई है और चुनावी रंग जमना शुरु हो गया है। आज से लेकर 23 मई तक चुनाव के रंग में पूरा देश रंगा रहेगा।
यूं तो चुनाव प्रचार की शुरुआत पीएम मोदी ने काफी पहले कर दी थी, लेकिन 25 मार्च के बाद से पूरी रणनीति के साथ वो लोगों के बीच जाएंगे। इसके लिए उन्होंने पार्टी के प्रधान अमित शाह और वित्त मंत्री अरूण जेटली के साथ पूरा प्लान तैयार कर लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी 25 मार्च से लेकर मई के पहले हफ्ते तक लगभग 40 दिन तक रोज चुनाव प्रचार करेंगे। मोदी अलग-अलग सूबों में हर रोज़ तीन से चार रैलियों को संबोधित करेंगे और आखिरी एक रैली उस राज्य की राजधानी में होगी। इस हिसाब से पीएम मोदी की 40 दिनों में 160 रैलियां तो तय है।