नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को सीजफायर का उल्लंघन किया और भारी गोलीबारी की. इस दौरान सेना का एक जवान जख्मी हो गया. घायल होने के बाद से ही उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आज उसने अंतिम सांस ली. पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी का भारतीय जवानों ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया.
14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना ने 100 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में सीमावर्ती इलाकों में रह रहे आम लोग काफी प्रभावित हुए हैं और उन्हें घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है.
इससे पहले 21 मार्च को होली के दिन राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई थी. इस दौरान एक भारतीय सैनिक यश पाल शहीद हो गया.