लोकसभा चुनाव 2019: आजमगढ़ से लड़ेंगे अखिलेश यादव चुनाव और आजम खान रामपुर से 

Breaking News देश-विदेश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश आजमगढ़ सीट से और दल के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक आजम खान रामपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे जबकि आजम खान रामपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे. समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है.

आजमगढ़ सीट से इस वक्त अखिलेश के पिता और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव सांसद हैं. उन्हें सपा ने इस बार मैनपुरी से टिकट दिया है. अखिलेश के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं. आजम खान रामपुर से सपा के मौजूदा विधायक हैं और इस बार वह रामपुर लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी होंगे.

मुलायम स्टार प्रचारक नहीं

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं है. इस लिस्ट में कुल 40 नेताओं के नाम हैं जो पार्टी की चुनाव प्रचार अभियान का दारोमदार संभालेंगे. जिन बड़े नामों को स्टार प्रचारकों की इस सूची में शामिल किया गया है उसमें- अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव, आजम खां और जया बच्चन प्रमुख हैं.

इस बार उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी-आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. एसपी 37, बीएसपी 38 और आरएलडी 3 सीटों पर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि दो सीटों (अमेठी और रायबरेली) पर गठबंधन ने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *