लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी करने का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने एक और सूची जारी की है। इसमें गुजरात की दो सीटों और उत्तर प्रदेश की एक सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।
कांग्रेस की ओर से जारी इस नई सूची में गुजरात के कच्छ से नरेश एन महेश्वरी और गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट से धर्मेश भिमभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश की रामपुर संसदीय सीट से संजय कपूर को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में लोकसभा की 26 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए थे। जिनमें संजय निरूपम का है जिनको मुंबई (उत्तर-पश्चिम) सीट से टिकट दिया गया है।