राजस्थान में आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल कांग्रेस छोड़ NDA में शामिल हो गए हैं. राजस्थान में हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बीजेपी से गठबंधन कर लिया है. हनुमान बेनीवाल की पार्टी के लिए बीजेपी ने अपनी नागौर सीट छोड़ दी है. बेनीवाल RLP प्रत्याशी के तौर पर नागौर सीट से चुनाव लड़ेंगे. बाकी सीटों पर वह बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार करेंगे. बेनीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने राष्ट्रहित में यह फैसला किया है.
इसे लेकर गुरुवार को राजधानी जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पर बीजेपी और आरएलपी की ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने संबोधित किया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी गठबंधन की घोषणा की….