बीजीपी-आरएलटीपी के गठबंधन में इन नेताओं ने निभाया अहम रोल : लोकसभा चुनाव-2019

देश-विदेश

लोकसभा चुनाव के लिए एक-एक सीट की खातिर राजनीतिक पार्टियों में चल रहे दांव पेच के बीच आखिरकार बीजेपी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में गठबंधन हो गया. आरएलपी से गठबंधन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निभाई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को आरएलटीपी के संयोजक एवं खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल अपना राजनीतिक गुरू मानते हैं. इस गठबंधन को परवान चढ़ाने में उनकी भूमिका भी खासी अहम रही.

भारती भवन के बड़े पदाधिकारी और हरियाणा के केंद्र में एक मंत्री ने हनुमान बेनीवाल से बीजेपी की दोस्ती कराने में दिन रात एक कर दिया. हनुमान अपनी पार्टी को जिंदा रखना चाहते थे और बीजेपी लोकसभा चुनाव-2014 का अपना इतिहास दोहराना चाहती थी. दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव में हनुमान की पार्टी को मिले वोटों ने बीजेपी को हनुमान से हाथ मिलाने पर मजबूर कर दिया. हनुमान चूंकि बीजेपी के विधायक रह चुके थे इसलिए आज भी उनके आरएसएस के नेताओं से रिश्ते हैं. अमित शाह की भी इसमें बड़ी भूमिका रही. शाह हनुमान की पार्टी का बीजेपी में विलय चाहते थे, लेकिन महत्वाकांक्षी हनुमान इसके लिए तैयार नहीं थे. आखिरकार बीच का रास्ता निकाल लिया गया. बीजेपी ने गठबंधन किया और आरएलटीपी से हनुमान ने चुनाव लड़ने की हामी भरी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *