छत्तीसगढ़ के सालेघाट के जंगलो में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। यह एनकाउंटर आज धमतरी के सालेघाट के जंगल में आज सुबह हुई है। एनकाउंटर में सेना ने नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
इससे प हले छत्तीसगढ़े के कांकेर में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो लोगा घायल हुए थे। यह एनकाउंटर गुरुवार को कांकेर के महला-परतापुर इलाके में हुआ था।