हमने देश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाया : पीएम नरेन्द्र मोदी

देश-विदेश

नई दिल्ली (निजी संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब हम आत्मरक्षा के लिए सीमा पार कर आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारते हैं, तो पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ी हो जाती है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने कामकाज का रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि देश का एक भी राज्य ऐसा नहीं है, जहां जाकर भारत सरकार ने अपना कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू न किये हो। उन्होंने कहा कि पहले दुनिया नियम बनती थी और भारत को उसका पालन करना पड़ता था पर अब यह उल्टा हो गया है ओर आज हमारा देश दुनिया के नियम बनाने में अहम भूमिका निभाने की ओर बढ़ रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब हम आत्म रक्षा के लिए सीमा पार कर आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारते हैं, तो पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ी हो जाती है। क्या 5 वर्ष पहले ऐसा संभव था? उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जिस सोच के साथ काम कर रही है, ये देश ने बीते 5 वर्षों में अनुभव किया है। भारत की ग्लोबल स्टैंडिग पहले कहां थी? और आज कहां है इसकी तुलना कर के देख लीजिए।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कालेधन पर एसआईटी बनाने को पिछली सरकार तीन साल तक टालती रही, हमनें आते ही इसपर फैसला लिया। जिसकी नीयत देश के करदाताओं के पैसे पर डोल रही हो और जो सिर्फ अपनी नहीं बल्कि अपनी आने वाली पीढिय़ों के लिए भी इंतजाम करना चाहता हो, वो ईमानदार व्यवस्था का निर्माण नहीं कर सकता। आप लोग ही हेडलान चलाया करते थे, ये घोटाला हुआ, इतने लाख करोड़ का नुकसान हुआ। वो जब सरकार में थे उनकी जिम्मेदारी नहीं थी कि सिस्टम में ऐसे बदलाव किए जाएं, उसे फुलस्वरुफ किए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *