भगवा या केसरिया रंग पर कमल के फूल वाली केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में अपना रंग बदल लिया है। पार्टी ने यहां पर भगवा की जगह प्रचार के लिए हरा रंग अपना लिया है। गुरुवार को पार्टी के एक उम्मीदवार के बड़े-बड़े पोस्टर्स जब कश्मीर के अखबारों में आए तो लोगों का ध्यान इस पर गया। साफ है कि पार्टी हरे रंग का प्रयोग कश्मीर की जनता को लुभाने के लिए कर रही है।
श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार खालिद जहांगीर की ओर से अखबारों में हरे रंग के बड़े-बड़े विज्ञापन दिए गए हैं। खालिद ने उर्दू और इंग्लिश भाषा में अपना मैसेज आगे बढ़ाया है। यहां तक कि उन्होंने बीजेपी के निशाना कमल का प्रयोग भी सफेद और हरे रंग के साथ किया है। पीडीपी के नेता और राज्य में बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार में वित्त मंत्री रहे हसीब ए द्राबू ने ट्वीट के जरिए इस पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘कश्मीर में अब रंग बदल रहे हैं और कैसे! यह चुनावों के दौरान राजनीतिक रंग होते हैं। कैसे भगवा को हरा कर दिया गया है! या फिर यह पीडीपी है जिसने बीजेपी पर अपना निशान छोड़ दिया है।’ हसीबू ने राज्य में बीजेपी-पीडीपी के गठबंधन की सरकार बनने में अहम भूमिका अदा की थी।