पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित किया

देश-विदेश

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ रही है अपने दल को जिताने के लिए और हम चुनाव लड़ रहे हैं देश को जिताने के लिए। कांग्रेस और उसके साथी चुनाव लड़ रहे हैं आतंकवादी, अलगाववादियों को खुली छूट देने के लिए। हम चुनाव लड़ रहे हैं आतंकवादी और अलगाववादियों को सजा देने के लिए।

पीएम मोदी ने कहा कि जब सरकार मजबूत होती है तो आतंकी हमलों के बाद देश चुप नहीं रहता है, घर में घुसकर मारता है। जब मजबूत सरकार होती है तो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक भी होती है, दुनिया भी हमारी बात सुनती है। मजबूर सरकार में दुनिया हम पर ही रौब झाड़ती है। आपको चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात चाहिए? आज कांग्रेस के खिलाफ मजबूत आक्रोश दिख रहा है। इसका कारण उनकी नीति ही है।

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से कांग्रेस की राजनीति का यही तरीका है। हम भी डीबीटी के पक्षधर हैं और कांग्रेस भी डीबीटी की पक्षधर है। हमारे डीबीटी का मतलब है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर। उनके डीबीटी का मतबल है डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *