लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को एक औऱ नई लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने इस लिस्ट में हरिय़ाणा की आठ सीटों पर, उत्तर प्रदेश की चार सीटों पर, राजस्थान की चार सीटों पर, मध्य प्रदेश और झारखंड की तीन-तीन सीटों पर, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसके अलावा बीजेपी ने ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए भी दो उम्मीदावारों का ऐलान किया है।
बीजेपी ने हरियाणा की आठ सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए है। अंबाला(आरक्षित) से रतन लाल कटारिया, कुरुक्षेत्र से नायब सिंह सैनी, सिरसा (आरक्षित) सुनीता दुग्गल, करनाल से संजय भाटिया, सोनीपत से रमेश चंद्र कौशिक, भिवानी-महेंद्रगण से धर्मवीर सिंह, गुड़गांव से राव इंदरजीत सिंह को औऱ फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर को पार्टी ने टिकट दिया है। वहीं मध्य प्रदेश में ग्वालियर सीट से विवेक सेजवाल्कर को, छिंदवाड़ा से नथ्थन शाह को, देवास(आरक्षित) से महेंद्र सोलंकी को पार्टी ने मैदान में उतारा है।
वहीं बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की झांसी सीट से अनुराग शर्मा को, बांदा से आरके पटेल को, फूलपुर सीट से केसरी पटेल को और लालगंज आरक्षित सीट से नीलम सोनकर को टिकट दिया है। इस लिस्ट में राजसमंद से दीया कुमारी को जगह दी गई है। वहीं, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, करौली-धौलपुर से मनोज राजौरिया और भरतपुर से रंजिता कोहली को उम्मीदवार बनाया गया है।