भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और जयपुर रॉयल दीया कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है। दिया कुमारी ने शपथ पत्र में जो जानकारी दी है उसमे उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी देते हुए बताया है कि उनके पास 15 बैंक खाते हैं और उनके पास 16 करोड़ रुपए की संपत्ति है। दीया कुमारी राजस्थान के राजमसंद संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं। उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
दीया कुमारी सवाई माधोपर से भाजपा की विधायक रह चुकी हैं, उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 2013 के चुनाव के दौरान 9.64 करोड़ रुपए घोषित की थी। ऐसे में 2013 से आज की तुलना करें तो दीया कुमारी की संपत्ति में 6.95 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दीया कुमारी के शपथ पत्र में जानकारी दी गई है कि उनके पास दो फिक्स डिपोजिट है, जबकि 12 बचत खाते हैं और तीन करेंट अकाउंट है, जिसमे कुल 1.72 करोड़ रुपए हैं।
दीया कुमारी के तीन करेंट खातों में 17164847 रुपए हैं, जबकि उनके पास 12 करोड़ 49 लाख रुपए के शेयर, फंड हैं। साथ ही 1 करोड़ 8 लाख रुपए रुपए की इंश्योरेंस पॉलिसी भी उनके पास है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि दिया कुमारी ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उनके पास कोई कार, एयरक्राफ्ट, जहाज या याट नहीं है। दीया कुमारी के पास 6488421 रुपए की ज्वेलरी भी है। अगर हाथ में मौजूदा कैश की बात करें तो वह 92740 रुपए है।