ब्रिटिश पुलिस ने विकिलीक्स फाउंडर जूलियन असांज को रेप के आरोप तहत किया गिरफ्तार

देश-विदेश

ब्रिटिश पुलिस ने विकिलीक्स फाउंडर जूलियन असांज को गिरफ्तार कर लिया है। असांज पर रेप का आरोप है। ब्रिटेन की पुलिस ने उन्हें इक्वाडोर के दूतावास से गिरफ्तार किया। जूलियन असांज को फिलहाल सेंट्रल लंदल पुलिस स्टेशन में रखा गया है, जहां से उन्हें जल्द ही वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एक वीडियो में जूलियन असांज को गिरफ्तारी का विरोध करते देखा जा सकता है। जिस वक्त पुलिस के जवान असांज को जबरदस्ती दूतावास से बाहर लेकर जा रहे थे वह विरोध कर रहे थे।

जमानत शर्तों के उल्लंघन के लिए ब्रिटेन की पुलिस को 47 वर्षीय विकिलीक्स फाउंडर की तलाश थी। पुलिस का कहना है कि असांज को कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह से गिरफ्तार किया गया। असांज ने रेप केस के मामले में स्वीडन प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली थी।

2010 में स्वीडन ने यौन उत्पीड़न और रेप के आरोप में असांज के खिलाफ इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट जारी किया था. हालांकि असांज ने आरोपों से इनकार किया था. असांज ने कहा था कि सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स पब्लिश करने कारण उन्हें  स्वीडन से अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाएगा.

असांज ने 2012 में ब्रिटेन पुलिस के समक्ष समर्पण किया था लेकिन10 दिन के अंदर उन्हें बेल मिल गई. बाद में उन्हें इक्वाडोर के दूतावास में रहने की इजाजत मिल गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *