उर्मिला मातोंडकर के रोड शो में लगने लगे मोदी-मोदी के नारे, समर्थक भिड़े

देश-विदेश

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में जुटीं कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर की रैली के दौरान पीएम मोदी के समर्थकों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं उर्मिला जिस वक्त अपने समर्थकों के साथ बोरीवली इलाके में प्रचार के पहुंची, तभी अचानक कुछ युवक वहां पर मोदी मोदी के नारे लगाने लगे।

इतने में ही कांग्रेस समर्थकों की भीड़ इन युवाओं की तरफ बढ़ी और चौकीदार चोर है के नारे लगाने लगे। कांग्रेस समर्थकों की भीड़ देख मोदी मोदी के नारे लगाने वाले युवक तितर-बितर हो गए। इतने में ही एक कांग्रेस समर्थक ने एक युवक को पकड़ लिया और उसके साथ हाथापाई की।

वीडियो में आप खुद भी देख सकते हैं किस प्रकार दोनों दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए. उर्मिला ने बाद में इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुम्बई में प्रचार अभियान ने तेजी पकड़ ली है..जहां कांग्रेस अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है।

मुम्बई में कांग्रेस को मोदी लहर के समाप्त होने और मनसे के समर्थन का आसरा
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुम्बई में प्रचार अभियान ने तेजी पकड़ ली है..जहां कांग्रेस अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. शिवसेना और बीजेपी के तल्ख रिश्तों के बावजूद चुनाव से ठीक पहले एकसाथ आ जाने से कांग्रेस की मुश्किलें जहां एक ओर बढ़ गईं हैं तो वहीं दूसरी ओर मनसे के प्रमुख राज ठाकरे का कांग्रेस को समर्थन से पार्टी को राहत मिली है.

मुम्बई में छह लोकसभा सीटों में से कांग्रेस पांच पर और उसका सहयोगी दल एनसीपी एक सीट पर मैदान में हैं. इस बार कांग्रेस और बीजेपी वर्धा, नागपुर, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं जबकि रामटेक और यवतमाल-वाशिम में कांग्रेस का मुकाबला शिवसेना से होगा. भंडारा-गोंदिया में एनसीपी का मुकाबला बीजेपी से होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *