रवि किशन को भाजपा ने गोरखपुर से दिया टिकट, उम्मीदवारों की 21वीं सूची जारी की

देश-विदेश

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए सात और उम्मीदवारों की सूची जारी की इसमें भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को गोरखपुर से मैदान में उतारा है।

इसके अलावा प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, आंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी, संत कबीर नगर से प्रवीण निशात, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, जौनपुर से केपी सिंह और भदौही से रमेश बिंद को टिकट दिया है। विधायक राकेश बघेल को जूते से पीटने वाले सासंद शरद त्रिपाठी का टिकट काट कर उनकी जगह संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद को मौका दिया गया है।

रवि किशन का राजनीतिक करियर
यूं तो रवि किशन के राजनीतिक पारी की शुरुआत 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त ही हो गई थी। 2014 में रवि किशन कांग्रेस के टिकट पर अपने गृह जनपद जौनपुर की लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। हालांकि रवि किशन चुनाव हार गए थे। चुनाव हारने के बाद रवि किशन ने 2017 में कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *