हमारी सरकार आएगी, तो हम न्यूनतम आय योजना (न्याय) के लिए मिडिल क्लास से पैसा नहीं लेंगे: राहुल गाँधी

देश-विदेश

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल (गुरुवार) को वोटिंग होनी है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल प्रचार अभियान में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अलीगढ़ के दौरे पर रहे। उन्होंने फतेहपुर सीकरी से रैली की।

इस दौरान राहुल ने पहले न्यूनतम आय योजना रथ को हरी झंडी दिखाई। फिर पीएम मोदी पर कई तीखे प्रहार किए। मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘आज हर जगह सिर्फ पीएम मोदी की पब्लिसिटी होती है, टीवी-अखबार के लिए इतना पैसा कहां से आ रहा है।

आखिर इतना पैसा कहां से आ रहा है? क्योंकि टीवी पर 30 सेकेंड के लिए लाखों रुपये लगते हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने फतेहपुर सीकरी की रैली में कहा, ‘हमारी सरकार देश की संख्या के साथ न्याय करने वाली है, हम देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये देंगे।

राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें:- 

1. कांग्रेस अध्यक्ष ने फतेहपुर सीकरी की रैली में कहा, ‘हमारी सरकार देश की संख्या के साथ न्याय करने वाली है, हम देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये देंगे.’

2. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारी सरकार आएगी, तो हम न्यूनतम आय योजना (न्याय) के लिए मिडिल क्लास से पैसा नहीं लेंगे, बल्कि अनिल अंबानी और मेहुल चौकसी की जेब से पैसा निकालकर गरीब की जनता को देंगे.’

3. उन्होंने कहा, ‘चौकीदार कभी गरीब के घर के सामने नहीं, बल्कि अनिल अंबानी के घर के सामने है. ये लोग दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं, एक नीरव मोदी-विजय माल्या वाला और एक गरीब जनता के लिए.’

4. राहुल ने कहा, ‘अगर आप उद्योगपतियों का कर्जा माफ नहीं करोगे, तो हम किसान कर्ज माफी की बात नहीं करेंगे.’

5. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘यूपी में बीजेपी की सरकार है, लेकिन इन्होंने आलू के किसान के लिए कुछ नहीं किया, कर्जमाफी का वादा भी निभाया नहीं गया है. हम किसानों के लिए हर साल MSP बढ़ाएंगे.’

6. राहुल ने कहा, ‘छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज डेवलप कर रही है. जहां आलू की पैदावार होती है, वहां चिप्स फैक्ट्री होगी. जहां टमाटर की ज्यादा पैदावार है, वहां कैचप फैक्ट्री होगी. किसान इन फैक्ट्रियों में सीधे अपना उत्पादन बेच सकेंगे. कोई बिचौलिया नहीं होगा.’

7. राहुल ने आरोप लगाया, ‘पीएम मोदी ने आम लोगों का पैसा छीनकर चोरों को दे दिया. पांच साल पहले नारा था अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अब नारा बदलकर ‘चौकीदार चोर है’ हो गया है.’

8. राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने 2014 में लोगों से तीन वादे किए थे. युवाओं को हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार, किसानों को कर्जमाफी और सबके खाते में 15-15 लाख रुपये. क्या हुआ ये पब्लिक सब जानती है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *