डीएमके नेता कनिमोझी के ठिकानों पर जिस तरह से बीती रात आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की उसके बाद कनिमोझी ने केंद्र सरकार पर जमकर गुस्सा निकाला है। कनिमोझी ने कहा कि भाजपा उन्हें इन छापेमारी से डरा नहीं सकती है और वह इस चुनाव में जीत दर्ज करेंगी। आयकर विभाग की छापेमारी को कनिमोझी ने गैर लोकतांत्रिक और जानबूझकर की गई छापेमारी करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस छापेमारी से भाजपा उन्हें जीतने से रोक नहीं सकती है।
कनिमोझी ने कहा कि भाजपा इस आयकर विभाग की छापेमारी से उन्हें रोक नहीं सकती है, यह सब जानबूझकर किया जा रहा है, इस छापेमारी में किसी भी तरह के दस्तावेज को सीज नहीं किया गया है। ये लोग हमे इस छापेमारी से सिर्फ डराना चाहते थे, ये लोग थुतुकुडी में चुनाव को रोकने के लिए आए थे।
डीएमके के कार्यकर्ता और भी जोश के साथ काम करेंगे। बता दें कि मंगलवार की शाम को आयकर विभाग ने कनिमोझी के घर पर छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार छापेमारी के वक्त कनिमोझी घर पर मौजूद थीं और उन्होंने इस छापेमारी में सहयोग किया था। हालांकि आयकर विभाग को उनके घर से कुछ भी नहीं मिला था।