भारतीय बैंकों को हजारों करोड़ रुपए का चूना लगाकर फरार नीरव मोदी के खिलाफ जांच कर रहे ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर सत्यब्रत कुमार को ट्रांसफर करने वाले स्पेशल डायरेक्टर विनीत अग्रवाल का तबादला कर दिया गया है।
नीरव मोदी मामले की जांच कर रहे अधिकारी का तबादला करने की वजह से सत्यब्रत विवादों में आए थे, जिसके बाद केंद्र ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुंबई जोन के मुखिया विनीत अग्रवाल को उनके मूल काडर में वापस भेज दिया है। वहीं सत्यब्रत कुमार को फिर से बहाल कर दिया गया था और वह नीरव मोदी का मामला देख रहे हैं।
आपको बता दें कि सत्यब्रत कुमार नीरव मोदी और विजय माल्या मामले की जांच कर रहे थे, लेकिन जब विनीत अग्रवाल ने उनका तबादला किया तो वह विवादों में आ गए थे। जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके मूल काडर में भेज दिदया है।
29 मार्च को सत्यब्रत कुमार जब लंदन में नीरव मोदी मामले की सुनवाई में हिस्सा लेने गए थे, तभी अग्रवाल ने उनका तबादला कर दिया था। लेकिन कुछ ही घंटों ममें ईडी के डायरेक्टर संजय मिश्रा ने उनके तबादले को रद्द कर दिया। डायरेक्टर ने कहा कि अग्रवाल इस तबादले के लिए अधिकृत नहीं हैं।