महाराष्ट्र के माढा और गुजरात में पीएम मोदी आज जनसभा को सम्बोधित करेंगे

देश-विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के माढा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार देर रात सोलापुर पहुंचे और रात भर यहां रहने के बाद सोलापुर के अकलुज(माढा) के लिए रवाना हो चुके हैं। जहां कुछ ही देर में पीएम एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री की गुजरात में तीन जनसभाएं हैं।

वर्तमान में इस सीट से राष्ट्रवादी कांगेस पार्टी के विजय सिंह मोहिते पाटील सांसद है। एनसीपी के वर्चस्व वाली इस सीट पर भाजपा की ओर से रणजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। रणजीत विजय मोहिते पाटिल के बेटे हैं।

विजय सिंह मोहिते पाटील ने अपने बेटे रणजीत सिंह को माढा सीट से चुनाव लड़ाने की बात की लेकिन पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने इनकार कर दिया। इसके बाद उनके बेटे रणजीत सिंह पाटील ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी ने दांव चलते हुए रणजीत सिंह को चुनावी रण में उतार दिया।

शरद पवार की सीट रही है माढा

सियासी समीकरण की बात करें तो 2009 में शरद पवार ने कांग्रेस से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनाई थी, जिसके बाद चुनाव लड़कर वो माढा सीट से जीत हासिल करके संसद पहुंचे।  2014 में राकांपा के विजय सिंह मोहिते ने इस सीट से चुनाव लड़ा और मोदी लहर में भी मोहिते को 4,89,989 वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *