निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा (पूर्व) लोकसभा क्षेत्र में खराब कानून व्यवस्था के कारण 18 अप्रैल को होने वाला मतदान मंगलवार को टालने की घोषणा की है और कहा कि यहां अब 23 अप्रैल को चुनाव कराये जाएंगे। आयोग ने बताया कि वहां कानून व्यवस्था निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के अनुकूल नहीं हैं।
त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और विशेष पुलिस प्रर्यवेक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने कहा, ‘वहां जिस प्रकार की कानून व्यवस्था है….वह निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है।’ आयोग ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी को आशंका है कि असामाजिक तत्व क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया बाधित कर सकते हैं। स्थिति और खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर उन्होंने अतिरिक्त केंद्रीय पुलिस बल की मांग की है।
आयोग ने बताया कि अब वहां चुनाव 23 अप्रैल को कराया जाएगा, तबतक क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सुधार होगा और निष्पक्ष चुनाव कराने के अनुकूल हो जाएगा। पूर्वोत्तर के इस राज्य की दूसरी लोकसभा सीट -त्रिपुरा वेस्ट- के लिए मतदान 11 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत हो चुका है।