कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम मोदी पर एक दिया एक विवादित बयान 

देश-विदेश

लोकसभा चुनाव के नतीजे करीब आते ही जुबानी जंग भी काफी तेज होती जा रही है। अब कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने पीएम मोदी पर एक विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना औरंगजेब से कर दी। निरूपम ने कहा कि यहां के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना, वो नरेंद्र मोदी औरंगजेब का आधुनिक अवतार हैं।

संजय निरुपम ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी के इशारे पर सैकड़ों की संख्या में मंदिरों को तुड़वाया गया। ठीक उसी तरह मोदी जी के इशारे पर मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रुपये का फाइन लगाया गया है।’

निरूपम ने काशी में मंदिरों को तोड़े जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘इससे यही साबित होता है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया वो अब पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं। कभी औरंगजेब काशी की इन गलियों में गुंडागर्दी करने उतरा था और मंदिरों को तोड़ने का प्रयास किया था, तब भी काशी के लोगों ने अपने मंदिरों को बचाया था।

जो हिंदू हित पे बात करेगा हिंदुस्तान पर राज करेगा की बात करने वाले नरेंद्र मोदी हमारे मंदिरों को तोड़ रहे हैं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जजिया कर लगा रहे हैं। ऐसे औरंगजेब की मैं निंदा करता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *