गौतम गंभीर ने केजरीवाल, आतिशी मार्लेना और मनीष सिसोदिया को भेजा मानहानि का नोटिस

देश-विदेश

पूर्वी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना को मानहानि का नोटिस भेजा है।

दरअसल आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटने का आरोप लगाया था। आरोपों पर गुस्साए गंभीर ने ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा था कि यदि उन पर आरोप साबित होते हैं वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे।

मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि मैं सच्ची नीयत से राजनीति में आया हूं। इस नोटिस में गंभीर कहा गया है, ‘गौतम गंभीर ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्टीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। 2007 में हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप में वह भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और भारत ने यह टूर्नामेंट जीता था। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी जीती। गंभीर को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।’ इसके अलावा इस नोटिस में कई और बातों और गंभीर के सामाजिक कार्यों का जिक्र भी किया गया है।

अपने ऊपर लगे आरोपों पर गंभीर की तरफ से कहा गया है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं जिनका मकसद गंभीर की छवि को धूमिल करना है। इसके अलावा नोटिस में कहा गया है कि गौतम गंभीर को बदनाम करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी जाए वरना इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी अपने खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाला पर्चा पढ़ते हुए रो पड़ी थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। आतिशा ने दावा किया था भाजपा के उनके प्रतिद्वंद्वी ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *