आपसी विवाद के चलते बस रोककर लाठियों से पीटने का मामला

जोधपुर राजस्थान

जोधपूर कमिश्नरेट में अपराधियों के हौसले बुलंद तो आमजन में खौफ है।कुछ तस्वीरें जोधपुर के लोहावट से आयी है इन तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते कि अपराध कितना बेखौफ है अपराधी एक एक्सयूवी गाडी में सवार होकर आते है और बिच राह में एक बस रुकवाकर बस मॉलीक और बस चालक को घसीट कर नीचे उतारते भी है।और फिर लाठी डंडों से पीटते भी है
और इस घटना क्रम से यात्रियों में भी खौफ व्याप्त हो गया अपराधी मारपीट के साथ बस के कांच भी फोड़ रहे है यह घटना है जोधपुर-लोहावट स्टेट हाइवे पर रविवार को नकाबपोश बदमाशों के एक गैंग ने एक बस मालिक की बीच रास्ते में बस से उतारकर लाठी व डंडों से बेहरमी से मार पीट की।बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि लोहावट क्षेत्र में आये दिन इस तरह की मारपीट व गैंगवार करते रहते है।जानकारी अनुसार लोहावट की एक गैंग ने बस मालिक भजनाराम सियाग और उसके ड्राइवर से शराब के लिए पैसे की मांग की और नहीं देने पर पल्ली फांटा के पास बस रुकवाकर भजनाराम को नीचे खींचा और लाठियों से बेरहमी से मारपीट की।बीच बचाव करने आये कुछ यात्रियों को भी करीब आधा दर्जन बदमाशों ने धमकाते हुए बीच मे नहीं आने की चेतावनी दी।जिससे डरकर कोई यात्री बीच में नही पड़ा।हमले से घबराई कुछ महिला यात्री भी रोते चिल्लाते नीचे उतर गई लेकिन बदमाशों ने मारपीट जारी रखी।

संवाददाता
मोहम्मद यासीन खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *