‘मोदी सुनामी’ के बावजूद इन राज्यों में फिसड्डी साबित हुई बीजेपी

Breaking News देश-विदेश

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है। पूरे देश में चली ‘मोदी सुनामी’ के बाद बीजेपी ने 300 का आकंड़ा पार करके अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, एनडीए ने 352 सीटों पर कब्जा किया है। लेकिन बड़ी बात यह है कि ‘मोदी सुनामी’ के बावजूद कई राज्यों में बीजेपी फिसड्डी साबित हुई है। यहां क्षेत्रीय पार्टियों और कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है।

पंजाब में बीजेपी कुछ खास नहीं कर पाई। कांग्रेस ने कुल 13 लोकसभा सीटों में से अकेले 8 पर जीत दर्ज की है। जबकि अकाली दल (2)-बीजेपी (2) गठबंधन को 4 सीटें और आम आदमी पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिली है। केरल में खाता खोलने की उम्मीद लगाए बैठी बीजेपी को इस बार भी निराशा हाथ लगी। केरल की कुल 20 लोकसभा सीटों में 18 पर कांग्रेस की अगुवाई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने जीत दर्ज की है।

आंध्र प्रदेश में भी बीजेपी के हाथ कुछ नहीं लगा। यहां कांग्रेस भी अपना खाता खोलने में नाकाम रही। राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने 22 सीटें जीती हैं। जबकि चंद्रबाबु नायडू की टीडीपी 3 लोकसभा सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही। तमिलनाडु में यूपीए ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तमिलनाडु में डीएमके 22, कांग्रेस 8, सीपीआई 2, सीपीएम 1, एआईएडीएमके 1, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 1, वीसीके 1 सीट जीतने में कामयाब रही है।

तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने सिर्फ 4 सीटें जीती हैं। बीजेपी के उम्मीदवारों ने राज्य की आदिलाबाद, करीमनगर, निजामाबाद और सिकंदराबाद सीटों पर जीत दर्ज की है। यहां टीआरएस ने 9, कांग्रेस ने 3, एआईएमआईएम एक सीट पर जीती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *