यहां 8 बजे के बाद ज्यादा पैसे खर्च कर खरीद सकते हैं शराब, शटर के नीचे से चलता है गोरखधंधा

राजस्थान

सरकार के आदेश और नियम कायदों को दरकिनार कर फलोदी में देर रात तक धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है. शराब ठेकेदार देशी और अंग्रेजी शराब को रात 8 बजे बाद ऊंचे दामों में बेचते हैं. शराब की बोतल जहां 80 की है उसे 125 रुपए तक बेची जाती है वहीं शराब में भी अधिकृत मूल्य से 20 प्रतिशत तक अधिक कीमत वसूली जाती है.

हालांकि कहने को तो शराब बिक्री को लेकर बनाए गए कानून के अनुसार रात 8:00 बजे के बाद शराब बेचना कानूनन अपराध है लेकिन जहां कानून का डर ना हो वहां काम का पालन भी नहीं होता ठीक ऐसा ही मामला फलोदी का है, जहां आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के लोग गहरी नींद में सो रहे होते हैं और रात 11बजे तक यहां शराब की दुकानें खुली मिल जाती है.

फलोदी में देर रात जब दुकान बंद करने के नाम पर शटरडॉउन किया जाता है, तो उसके बाद भी आपको घबराने की जरूरत नहीं शराब आपको यहां से उसके बाद भी मिलती रहेगी, इसके लिए शराब विक्रेताओं ने दुकान में एक पाइप लगा रखा है. इस पाइप में पैसे डालने के बाद शराब की बोतल प्रकट होती है. इसके लिए एक आदमी को शराब विक्रेता ने दुकान के बाहर बैठा रखा है और एक आदमी को दुकान के अंदर आपको कौन से ब्रांड की शराब चाहिए आपको सब मिलेगी समय की कोई पाबंदी यह नजर नहीं आती इसके साथ ही देर रात को शराब देने के लिए आप से सुविधा शुल्क भी वसूला जाता है.

इसके साथ ही फलौदी में शराब विक्रेता जहां एक और आबकारी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वही उपभोक्ता नियमों की खुलेआम यहां धज्जियां उड़ा जा रही है और सबसे बड़ी बात यह कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनकर बैठे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *