शाहिद अफरीदी ने विश्वकप में पाकिस्तान के साथ मैच का विरोध करने वाले गौतम गंभीर को कहा ‘बेवकूफ’

खेल दर्शन देश-विदेश

भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप 2019 के लिए इंग्लैंड में मौजूद है और उसने विश्वकप का अपना सफर वार्मअप मुकाबलों के साथ शुरु भी कर दिया है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व विश्वकप स्टार और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने कहा था कि भारतीय टीम को विश्वकप में पाकिस्तान के साथ मैच का बहिष्कार करना चाहिए.

इसके बाद अब पाकिस्तान के पूर्व स्टार शाहिद अफरीदी ने गौतम को इस बयान के लिए बेवकूफ कह दिया है. इससे पहले मैदान पर भी हम अफरीदी और गंभीर के बीच टक्कर देख चुके हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा था कि टीम इंडिया को पाकिस्‍तान के खिलाफ विश्‍व कप में मैच नहीं खेलना चाहिए और दो अंक छोड़ देना चाहिए. अब पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने इस मामले पर गंभीर को बेवकूफ कह दिया है.

अफरीदी ने कहा, ‘गौतम गंभीर बेवकूफ हैं. क्‍या पढ़े-लिखे लोग ऐसी बाते करते हैं? पता नहीं लोग ऐसे लोगों को वोट करके जिता क्‍यों देते हैं.’

बता दें कि गंभीर ने पुलवामा आंतकी हमले के बाद कहा था, ‘आप चाहे उनके खिलाफ कहीं भी खेलें या उनके लिए दरवाजा खोले. पुलवामा में जो हुआ, वह स्‍वीकार्य नहीं हैं. मुझे भरोसा है कि विश्‍व कप में पाकिस्‍तान का बॉयकॉट करना मुश्किल है, लेकिन वह द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं. मेरा मानना है कि टीम इंडिया एक और अच्‍छा काम यह कर सकती है कि वह एशिया कप में खेलना बंद कर दे.’

बता दें कि इससे पहले भी अफरीदी गंभीर पर हमला कर चुके हैं जिसे देखते हुए गंभीर ने पहले ये जवाब दिया था. गौतम गंभीर ने कहा था, ”हम अभी भी मेडिकल पयर्टन के लिए पाकिस्तान के लोगों को वीजा दे रहे हैं. अफरीदी मैं तुम्हें खुद साइकेट्रिस्ट के पास लेकर जाउंगा.”

बता दें कि इतने भड़कीले बयानों के बावजूद भी भारत-पाकिस्‍तान का मुकाबला तय दिन 16 जून को मैनचेस्‍टर में खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *