क्रिकेट विश्व कप के 12वें सीजन के मौके पर गूगल ने बनाया डूडल

खेल दर्शन देश-विदेश

क्रिकेट विश्व कप के 12वें सीजन का भव्य आगाज हो चुका है। बुधवार की शाम लंदन में इसकी ओपनिंग सेरेमनी हुई और गुरुवार से इसके टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। विश्व कप की हर टीम को अन्य 9 टीमों से मैदान में सामना करना पड़ेगा जिसके बाद सेमीफाइनल के लिए चार टीमों का चयन किया जाएगा। इस मौके पर गूगल ने आकर्षक डूडल बनाया है।

गूगल ने गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा कर दी थी। गूगल ने इस डूडल में बॉल और विकेट के प्रतीक के साथ विश्व कप के आगाज को सेलिब्रेट किया है। बता दें कि एक महीने के लंबे टूर्नामेंट में 10 टीमें एक दूसरे के साथ मैदान में भिडेंगी। क्रिकेट विश्व कप का फाइनल 14 जुलाई को होगा। गुरुवार को टूर्नामेंट के पहले मैच का आगाज इंग्लैंड में होगा जहां इंग्लैंड की टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला मैच दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस पहले मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी होंगी। इंग्लैंड की टीम इस समय आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में दुनिया की शीर्ष टीम है और वे मेजबान भी हैं।

जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम में भी एक से एक धुरंधर मौजूद हैं। इस मुकाबले को लेकर पहले से काफी कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम अब तक विश्व कप में चोकर्स साबित हुई है और इस बार वे इसको बदलने का प्रयास करेंगे।