पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु के ट्विटर पर कई पोस्ट डिलीट हो गए हैं और कई फॉलोअर्स को हटा दिया गया है जिसकी शिकायत उन्होंने ट्विटर इंडिया से की है। ये वो पोस्ट हैं जो उनके दोस्तों व फॉलोअर्स ने उनके अकाउंट पर किए हैं। प्रभु ने इसकी जानकारी अपने फॉलोअर्स और दोस्तों को ट्वीट कर दी।
प्रभु ने रविवार को इस संदर्भ में ट्वीट किया, ‘मेरे प्यारे दोस्तों। मैंने बेहद परेशान करने वाला ट्रेंड नोटिस किया है, मेरे टाइमलाइन से आपके पोस्ट को बेहद चुनिंदा तरीका से डिलीट कर दिया गया है। मैं ट्विटर इंडिया से अपील करूंगा कि वह इस पर संज्ञान लें। मैंने यह भी देखा है कि मेरे फॉलोअर्स भी रिमूव हो गए हैं।’