उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 4 लोगो को कथित रूप से मीट खाने के लिए पीटा गया। रिपोर्ट के मुताबिक चारों लोग मंदिर के अंदर बैठकर मीट खा रहे थे। जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने उनको जमकर पीट दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देखें वीडियो:
रिपोर्ट के मुताबिक घटना 29 मई की है। जब चार व्यक्ति मंदिर के अंदर बैठकर मीट खा रहे थे। इस बात की जानकारी जैसे ही कुछ स्थानीय लोगों को हुई तो वे नाराज हो गए। इसके बाद नाराज लोगों ने गुस्से में आकर सभी 4 व्यक्तियों की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण संसार से ने कहा, ‘4 लोगों को कथित रूप से मंदिर के अंदर मीट के खाने की वजह से पीटा गया है। घटना 29 मई की है।’