अस्पताल और कोचिंग संस्थान वाहन चोरों के निशाने पर

जोधपुर राजस्थान
  • 24 घंटों में आठ बाइक चोरी के प्रकरण दर्ज
    जोधपुर। शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने अब कोचिंग संस्थान और अस्पतालों को अपना निशाना बना लिया है। शहर में पिछले 24 घंटों में आठ स्थानों पर बाइक चोरी के प्रकरण दर्ज हुए है। बुधवार को रातानाडा पुलिस ने बताया कि किरमसरिया खुर्द भाकरों की ढाणी निवासी सुगनाराम पुत्र जालाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार रातानाडा क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इसी प्रकार नयापुरा नारायण कॉलोनी मंडोर निवासी अनिल चौहान पुत्र भगत सिंह माली ने स्पार्क डीजी टीवी शोरूम के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इसी तरह उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि रणसी गांव निवासी जयपाल सिंह पुत्र हनवंत सिंह राजपूत ने भी रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में खडी उसकी बाइक 25 जून की शाम को चोरी हो गई। शाीनगर थाने में दी रिपोर्ट में जाजीवाल गहलोतान बनाड़ निवासी कालूसिंह पुत्र फूलसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह एमडीएम अस्पताल आया था जहां अस्पताल परिसर में खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इधर कुड़ी भगतासनी निवासी राहुल भाट पुत्र कानाराम भाट ने पुलिस को बताया कि एचपी गैस गोदाम न्यू पावर हाउस रोड बासनी क्षेत्र में खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। बासनी के बालाजी नगर सांगरिया फांटा निवासी पुखराज पुत्र लक्ष्मणराम जाट की बाइक घर के बाहर से चोरी हुई। देवनगर पुलिस ने अनुसार हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में किराये पर रहने वाले केशव ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। अशोक कॉलोनी डेयरी के पास मगरा पूंजला निवासी अरिसुदन मकवाना पुत्र बंशीलाल सैन ने पुलिस को बताया कि सिंधु महल के बाहर खड़ी उसकी बाइक अज्ञात चोर ले गया।