जोधपुर। बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित 30 दिवसीय रक्तदान शिविर महाभियान के तहत मंगलवार को शास्त्रीनगर स्थित स्टील भवन में रकतदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 33युवाओं ने रक्तदान किया। संयोजक रामनिवास सिंह भाटी व कमलेश भाटी ने बताया कि शिविर के अतिथि मेघवाल समाज के अध्यक्ष कालूराम सोनेल व अतिथि विनोद सिंघवी, कुशाल सांखला, दीपक सोनी, शक्तिराज गुणपाल, भजन गायक महेंद्रसिंह पंवार ने रक्तदाताओं का हौंसला बढाया।शिविर में संदीप चौधरी, अचलसिंह राठौड, जितेंद्रसिंह, सागर खान, पुष्पेंद्रसिंह सोलंकी, डॉ. एस. चौधरी, वैभवसिंह तंवर, दीपेद्रसिंह पंवार, अशोक पंवार, कमलेश भाटी, जितेंद्र तंवर, हेमाराम जाखड, बालकिशन, लक्ष्मणलाल, राकेशसैन, योगेन्द्रसिंह चौहान, राकेश जैन, आशा मांकड, विनय बाहेती, अमरसिंह, कैलाश मेघवाल, भरत देवडा, भंवर मेघवाल, रणवीरसिंह, शक्तिसिंह, मांगीलाल मेघवाल, नारायणसिंह, राधेश्याम हुड्डा, अविनाश बोराणा, विक्रमसिंह, निर्मलसिंह भाटी, श्रवण पटेल, नंदकिशोर यादव ने रक्तदान किया। संस्थान के अध्यक्ष करणसिंह राठौड ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक महात्मा गांधी अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित होगा।