कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पचांयत नानण के पूर्व संरपच राजूराम ने करते हुए बताया कि स्वच्छता को लेकर पुरे देश में वातावरण का माहौल हैं और लोगो में पहले के मुकाबले जागृति बढ़ी हैं और छोटी-छोटी बातो को अमल में लाकर स्वच्छता अभियान को सार्थक कीया जा सकता हैं और हम सभी को इस में युद्व-स्तर पर जुड़े रहने की बात भी कही।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रामनिवास बैरवा ने बताया कि स्वच्छता को लेकर आमजन अपनी सहभागिता निभाऐं तथा अपना दायित्व समझ कर उसका निर्वाह करे तभी हम एक स्वच्छ व उज्जवल भारत का निर्माण कर सकेगे।साथ ही महानरेगा एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर के केआर सोनी ने करते हुए बताया कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मदेारी को स्वच्छता के प्रति समझे तथा उसका निर्वाहन करे। साथ स्वच्छता के महत्व व फायदो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की विभाग द्वारा केन्द्र सरकार की फलैग्शीप योजनाओं पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसकी जानकारी आमजन को प्रदान की गयी। इसी अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी रामचंद कड़ैला, श्रीमती उगमा, चिमनाराम, खीयाराम, सुर्यप्रकाश, रामकिशोर, श्रवण, धनाराम, जयप्रकाश के साथ कई ग्रामीणजन उपस्थित रहें।